आज दिनांक 4 मार्च 2021 को उपायुक्त गढ़वा के अध्यक्षता में समाज कल्याण एवं स्वास्थ्य विभाग की बैठक की गई। बैठक में उपायुक्त गढ़वा ने प्राप्त आवंटन एवं व्यय की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त गढ़वा ने बताया कि सभी आवंटन की समीक्षा कर 15 मार्च तक ही इसका नियमानुसार उपयोग करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि 1 अप्रैल 2021 से आंगनबाड़ी केंद्र खोलना है इसके पूर्व सभी केंद्र के सेविका व सहायिका को कोविड-19 टीकाकरण लगवाना अनिवार्य है जिसमें सभी सीडीपीओ इसके पूर्व सेविका व सहायिका को दोनों चरण के टीका का लगवाना सुनिश्चित करेंगे। नीति आयोग के सूचकांक यथा एनसी, हेमोग्लोबिन, एसएएम, / एमएएम आदि का लक्ष्य ससमय प्राप्त करने का भी निर्देश दिया गया।
बैठक में उपायुक्त गढ़वा ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में असैनिक शल्य चिकित्सक पदाधिकारी गढ़वा को निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड-19 से संबंधित डाटा का संधारण में जो अंतर पाया गया है कोविड-19 पोर्टल व गूगल सीट मे उन्हें सुधार करने का निर्देश दिया गया बताया गया कि मार्च से पहले यह अंतर ठीक कर ले साथ ही लॉगइन पोर्टल पर प्रविष्टि की गई डाटा का विश्लेषण कर लेने का निर्देश दिया गया । उन्होंने बताया कि कौन-कौन से एचसीडब्ल्यू एवं HCW व FLW छूट गए हैं यह काम स्वास्थ्य विभाग एवं जिला समाज कल्याण विभाग आपस में समन्वय बनाकर कार्य को पूर्ण करने का निर्देश उपायुक्त गढ़वा ने सिविल सर्जन गढ़वा को दिया।
नीति आयोग के एस्पिरेशनल डिस्टिक प्रोग्राम के डाटा में प्रथम तिमाही में एनसी जांच 100% करने हेतु सुक्ष्म कार्य योजना बनाकर कार्य करने का निर्देश उपायुक्त गढ़वा ने असैनिक शल्य चिकित्सा पदाधिकारी गढ़वा को दिया।
बैठक में उपायुक्त गढ़वा के अलावे उप विकास आयुक्त गढ़वा, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा, डीआरडीए निर्देशक गढ़वा, समाज कल्याण पदाधिकारी गढ़वा, असैनिक शल्य चिकित्सा पदाधिकारी गढ़वा, डीपीएम गढ़वा, जिले के अवस्थित सभी परियोजना के बाल परियोजना पदाधिकारी समेत अन्य उपस्थित थे।