वीडिओ दीपक मिंज ने पेंशन से वंचित वृद्धा का हाल जाना , वृद्ध को अपने साथ ले जा बैंक में खाता खुलवाएं-- राम मनोज मिश्र की रिपोर्ट

 सगमा । गढ़वा । सगमा प्रखंड मुख्यालय के बी० डी० ओ० दीपक मिंज ने बुधवार को आंख से दिव्यांग विधवा धनेश्वरी कुंवर 92 वर्ष का हाल जाना ।

उन्होंने प्रखंड कर्मियों के साथ धनेश्वरी कुंवर के घर जाकर पूरी जानकारी ली तथा मानवता का परिचय देते हुए स्वयं अपनी गाड़ी से धनेश्वरी कुवंर और उनके पुत्र केशवर उरांव को सेंट्रल बैंक सगमा में ले गए और बैंक में खाता खुलवाएं ।

इसकी जानकारी देते हुए वीडिओ दीपक मिंज ने बताया कि सेंट्रल बैंक सगमा में धनेश्वरी कुवंर की खाता खुलवा दी गई है ,इसके बाद सामाजिक कोषांग में  रिपोर्ट भेजा जाएगा । फिर वहां से अटैच कर दिया जाएगा ,उसके बाद वृद्ध धनेश्वरी कुंवर की खाता में तत्काल रुके हुए पेंशन की राशि भेज दी जाएगी ।

उस मौके पर पेंशन सहायक , संदीप कुमार सिंह, चंद्रशेखर चौबे , सोंनडीहा पंचायत सचिव, सुदर्शन राम ,मुखिया प्रतिनिधि, दशरथ बैठा आदि मौजूद थे




Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa