जल जीवन मिशन के तहत विश्व जल दिवस को लेकर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, स्कूली विघार्थियों ने लिया भाग

 जल की एक-एक बूंद अनमोल है। जल है तो जीवन है। इसका संचय, संरक्षण से ही मानव जीवन की रक्षा संभव है। जल की अनावश्यक बर्बादी कदापि नहीं होने दें। जल संरक्षण के लिए सभी को जागरूक होना होगा और सामूहिक प्रयास करनी होगी। इससे जल संरक्षण की दिशा में बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे। यह बातें आयुक्त श्री जटाशंकर चौधरी ने कही। वे जल जीवन मिशन के तहत विश्व जल दिवस-2021 को लेकर प्रमंडल क्षेत्र के पलामू, गढ़वा व लातेहार जिलें में आयोजित हो रहे विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों के संदर्भ में बोल लहे थे। 


उन्होंने प्रमंडल क्षेत्र के आम नागरिकों, वुद्धिजीवियों एवं विघार्थियों से जल संरक्षण के लिए आगे आने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि पलामू प्रमंडल हमेशा से कम बारिश वाला क्षेत्र रहा है। ऐसे में जल संचय एवं जल का सद्उपयोग आवश्यक है। 


जल जीवन मिशन के तहत विश्व जल दिवस-2021 को लेकर प्रमंडल क्षेत्र के पलामू, गढ़वा एवं लातेहार जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विघालय एवं अन्य विघालयों में विद्यार्थियों के बीच निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने निबंध के माध्यम से जल संरक्षण का संदेश दिया। विद्यार्थियों ने जल संचय एवं उसके उपयोग के महत्व को अपनी लेखनी के माध्यम से दर्शाया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया।  


पलामू जिले में उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश पर जिले के सभी कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में स्कूली छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। छात्राओं ने "जल की महत्व" से जुड़े विषयों पर एक से बढ़कर एक निबंध लिख जल की महत्व को दर्शाते हुए सभी का ध्यान आकर्षित किया। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग तथा शिक्षा विभाग के संयुक्त प्रयास से कोविड-19 रोकथाम के मानकों का अनुपालन करते हुए प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। उपायुक्त श्री शशि रंजन ने कहा कि पानी अनमोल है। सभी लोग आवश्यकता अनुसार जल का उपयोग करें एवं जल संरक्षण पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने जल की महत्व को समझते हुए, इसे किसी भी हाल में व्यर्थ नहीं करने की अपील की।


गढ़ावा जिले में उपायुक्त-सह-जिला जल एवं स्वच्छता समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार पाठक के निर्देश पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों एवं अन्य विद्यालयों में जल स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं जल संरक्षण विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत वर्ष 2024 तक समुदाय की सहभागिता से जिले के सभी ग्रामीण परिवारों, विद्यालयों, आंगनवाड़ी केंद्रों, स्वास्थ्य केंद्रों पंचायत भवनों इत्यादि को नल से जल मुहैया कराया जाना है। जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय गढ़वा, बिशुनपुरा, मझिआंव सहित मेराल प्रखंड के प्रोजेक्ट गर्ल हाई स्कूल अकलवानी सहित अन्य विद्यालयों में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।


लातेहार जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं अन्य विद्यालयों में भी जल जीवन मिशन के तहत विश्व जल दिवस के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उपायुक्त अबु इमरान ने विघार्थियों को जल संरक्षण के लिए प्रतियोगिता में शामिल होने पर उत्साहवर्धन किया है। उन्होंने कहा कि विघार्थियों में जागरूकता से पूरा समाज जागरूक होगा। 


जल जीवन मिशन के तहत 19 से 22 मार्च तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करते हुए 22 मार्च को विश्व जल दिवस मनाया जाना है। इसके तहत 19 मार्च को निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वहीं 20 मार्च को सभी जिला,  प्रखंड कार्यालय, विद्यालय, सभी पंचायत भवनों में जल सपथ का आयोजन किया जायेगा। 21 मार्च को 10 चयनित ग्रामों में ग्रामीणों के साथ जल पर चर्चा की जायेगी। ग्रामीणों के साथ किया जायेगा। साथ ही विश्व जल दिवस- 2021 के अवसर पर 22 मार्च  को सभी प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में जल सहिया सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। 


विदित हो कि जल जीवन मिशन के तहत वर्ष 2024 तक समुदाय की सहभगीता सुनिश्चित करते हुए राज्य सरकार सभी ग्रामीण परिवारों, विद्यालयों, आँगनबाड़ी केन्द्रों, स्वास्थ्य केन्द्रों एवं पंचायत भवनों इत्यादि को "कार्यरत नल से जल" (Functional Household Tap connection FHTC) मुहैया कराने हेतु प्रतिबद्ध है। इसे लेकर जिला, प्रखण्ड, पंचायत, गांव स्तर पर जल जीवन मिशन के तहत विश्व जल दिवस पर रोस्टर अनुसार जन जागरूकता गतिविधि किया जा रहा है। 






Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa