कांडी प्रखंड मुख्यालय स्थित महावीर मंदिर के प्रांगण में शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने होली मिलन समारोह का आयोजन कर एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी।
कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष झरी प्रसाद के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने समारोह के मुख्य अतिथि युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रभात कुमार दुबे उर्फ बडू दुबे का जोरदार स्वागत किया।
श्री दुबे ने कार्यकर्ताओं को होली व शब ए बारात की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपके क्षेत्र का बेटा आपके हर सुख-दुख में आपके साथ खड़ा है और हमेशा खड़ा रहेगा।
आइए इस होली में संकल्प लें कि कांडी प्रखंड से भ्रष्टाचार खत्म कर हर गांव के हर घर तक विकास पहुंचाने में हम ऐसे ही आवाज बुलंद करते रहेंगे।