जोखू प्रजापति का झोपडी शनिवार की आग लगने जलकर राख हो गया

 श्री बंशीधर नगर:---प्रखण्ड के पिपरडीह पंचायत के सरहस्ताल ग्राम निवासी जोखू प्रजापति का झोपडी शनिवार की आग लगने जलकर राख हो गया है। आग लगने से लगभग एक लाख की नुकसान हुआ है परिजनों ने बताया कि आग कैसे लगा हमलोग पता नही है। रात्रि 9:00 बजे हम लोगों को पता चला कि झोपड़ी में आग लग गया है आग लगने के बाद आग बुझाने का काफी प्रयास किया गया मगर आग पर काबू नहीं पाए झोपड़ी में बांधे हुए गाय बैल को भी आग से झुलस गए हैं काफी प्रयास करने के बाद गाय बैल को वहां से हटा दिया गया पिपरडीह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि भगवान राम ने घटनास्थल पर पहुंच कर घटना के बारे में जानकारी लिया साथ ही पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।




Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa