आज दिनांक 6-3- 2021 दिन शनिवार को राधा लक्ष्मी ट्रस्ट एवं डीबीसीएस ढ़गवा के संयुक्त तत्वधान में ज्योति हॉस्पिटल मेराल में मोतीयाबिन्द लेंस प्रत्यारोप शिविर का ट्रस्ट के संरक्षक सह बहुजन समाज पार्टी गढ़वा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी वीरेंद्र साव के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। उक्त अवसर पर श्री साव ने मोतियाबिंद मरीजों को संबोधित करते हुए कहा की विगत 10 वर्षों से हमारे ट्रस्ट एवं डीबीसीएस गढ़वा के संयुक्त तत्वधान में हजारों लोगों को आंखों को रोशनी लौताने का कार्य किया गया है आगे भी निरंतर जारी रहेगा इस कार्य से हमें काफी संतुष्टि मिलता है। मरीज एव उपस्थित लोगों से अनुरोध किया गया की अगर आपके जानकारी में कोई और भी बुजुर्ग जो आंखों से लाचार हैं उनको भी इस कैंप के जानकारी दें और निशुल्क लेंस प्रत्यारोपण सुविधा का लाभ लेने में मदद करें और पुण्य का भागी बने। श्री साव ने कहा कि मेरे बड़े भाई सुप्रसिद्ध चिकित्सक सह समाजसेवी अनिल कुमार साह का निशुल्क मोतियाबिंद लेंस प्रत्यारोपण के आयोजन में सारी सुविधाएं उपलब्ध कराया जाता है हमारी संस्था तहे दिल से धन्यवाद देता है शिविर को सफल बनाने में पूर्व मुखिया यमुना प्रसाद रवि, इंजीनियर प्रमोद चौधरी किस्मती कॉलेज आफ फार्मेसी के निर्देशक लव कुमार सिंह, ओमप्रकाश शर्मा, ओटी टेक्निशियन प्रकाश कुमार पांडे नितिशा कुमारी सुनील कुमार ओट्टी असिस्टेंट परशु कुमार जीएनएम सीमा कुमारी एनएम सुषमा कुमारी कंचन कुमारी पूनम कुमारी डॉ अनुज पाठक डॉ विवेकानंद कुमार का अहम योगदान रहा है ज्ञात हो कि आज के शिविर में 60 लोगों को निशुल्क मोतियाबिंद लेंस प्रत्यारोपण किया गया। आगे भी ऑपरेशन सेवा जारी रहेगा। अभी तक 915 लोगों का ऑपरेशन किया जा चुका है।