कांडी: होली व सब-ए-बारात को शांति पूर्वक मनाने को लेकर शनिवार को पुलिस ने कांडी बाजार में फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च का नेतृत्व बीडीओ जोहन टुडू व थाना प्रभारी नीतीश कुमार कर रहे थे। यह फ्लैग मार्च डूमरसोता मोड़ से बाजार होते हुए रघुनाथ जी फ्यूल्स तक गया। उसके बाद पुनः वापस प्रखंड कार्यालय पर आकर समाप्त हो गई। उसके बाद बीडीओ ने लोगों से अपील किया कि प्रखंड क्षेत्र में होली व सब-ए-बारात सौहार्दपूर्ण वातावरण में लोगों से मनाने की अपील किया है। साथ ही हिदायत करते हुए कहा कि कोरोना महामारी को फैलने से रोकना है। उसको लेकर मास्क व दो गज की दूरी का पालन करना है। उधर थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने लोगों से अपील किया है कि किसी अफवाह को फैलने से रोकने के अलावा होली की हुड़दंग से किसी को नुकसान न हो इसका ख्याल रखने की अपील किया है। मौके पर सब इंस्पेक्टर रोहित राज सिंह, सुमन शर्मा के साथ पुलिस बल मौजूद थे।