शोणभद्र आदर्श डिग्री कॉलेज को विश्वविद्यालय की टीम द्वारा किया गया जाँच --- रिपोर्ट : ब्रजेश कुमार पाण्डेय

 गढ़वा /कांडी : नीलाम्बर पीताम्बर विश्वविद्यालय मेदिनीनगर की दो सदस्यीय जांच टीम रविवार को शोणभद्र आदर्श डिग्री कॉलेज की जांच की।इस जांच टीम में इतिहास विभाग के एच ओडी व एक अन्य सदस्य शामिल थे।कॉलेज की नव सम्बन्धन हेतु आज विभिन्न बिंदुओं पर जांच की गई।जिसमें भूमि ,भवन,खेल मैदान,पुस्तकालय, प्राचार्य कक्ष, कार्यालय कक्ष,कोष सहित अन्य का जांच किया गया।जिसकी वीडियो ग्राफी भी किया गया।जांच टीम अपनी रिपोर्ट विश्वविद्यालय को सौपेगी।इस अवसर पर कॉलेज के सचिव चंद्रशेखर दुबे,प्रिंसिपल असर्फी तिवारी,प्रो.कृष्णा दास,प्रो राजेश्वर मेहता,प्रो अंकिता सिंह,प्रो रानी श्री राधा,लिपिक अमजद हुसैन,पिंटू सिंह,संदीप ठाकुर,विकास तिवारी सहित कई लोग उपस्थित थे।




Latest News

बिजली करंट के चपेट में आने से रोजगार सेवक के इकलौते पुत्र की मौत Kandi