इंसान में बुराई नहीं, अच्छाई को परखें : डॉ कुलदेव

 रमना : प्रखंड के हारादाग गाँव में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई।  सर्वप्रथम मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी रघुराई राम, विशिष्ट अतिथि युवा समाजसेवी डॉ कुलदेव चौधरी, जिला पार्षद अरविंद कुमार तूफानी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर और महापुरुषों के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर बिरहा कार्यक्रम की शुरुआत की। बतौर मुख्य अतिथि रघुराई राम ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के बताए गए मार्गों पर चलने की जरूरत है। उनके द्वारा जो भी दोहा या भजन के माध्यम से समाज को दिशा दिखाया गया है। उसे अमल करने की जरूरत है ताकि सामाजिक विकास हो सके। वहीं विशिष्ट अतिथि डॉ कुलदेव चौधरी ने कहा की हर व्यक्ति के अंदर अच्छाई छुपा हुआ है। केवल बुराई देखने वाला व्यक्ति खुद बुरा होता है। इसलिए अपने अंदर, समाज के अंदर और देश के अंदर जो अच्छाइयां हैं, उसे देख कर अपना भविष्य तय करें। अगर किसी समाज या विचारधारा के लोग आगे बढ़ रहे हैं तो उनकी बुराई नहीं करना है बल्कि उनके साथ प्रतियोगिता करने की जरूरत है। उनके जैसा बनने की जरूरत है और जब आप भी उनकी तरह आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर,  इंजीनियर बन कर समाज में अपना व्यक्तित्त्व स्थापित करते हैं तो समाज में समानता दिखने लगता है। समाज में हर व्यक्ति को संकल्प लेने की जरूरत है कि हमारा समाज नशा मुक्त हो, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा मुक्त हो, शिक्षा के प्रति लोग जागरूक हों, तभी जाकर के सही मायने में संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती मनाना सफल हो पाएगा। अध्यक्षता रामाधार राम एवं मंच संचालन रमना उपप्रमुख रविन्द्र चौधरी ने किया। मौके पर मुखिया ललन चौधरी, देवदास प्रजापति, शिव राम, कृष्णा राम, रंजीत वर्मा, संजीव गुप्ता, पप्पू गुप्ता, आशीष चौधरी, जितेन्द्र राम, सुदामा चौधरी, राजेश चौबे, मनोरंजन साव, अशोक राम आदि उपस्थित थे।








Latest News

गीतांश टीवी का खबर का हुआ असर 24 घंटे के अंदर बिजली व्यवस्था हुई बहाल Kandi