माध्यमिक व इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्र के निर्धारण हेतु केंद्र चयन समिति की बैठक हुई संपन्न

 आज उपायुक्त गढ़वा राजेश कुमार पाठक की अध्यक्षता में परीक्षा केंद्र के निर्धारण हेतु जिला केंद्र चयन समिति की बैठक आयोजित की गई। समाहरणालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा एवं इंटरमीडिएट कला, विज्ञान एवं वाणिज्य परीक्षा 2021 के लिए परीक्षा केंद्र के निर्धारण हेतु समिति के सदस्यों द्वारा विचार- विमर्श किया गया।


बताते चलें कि बैठक में मैट्रिक की परीक्षा के लिए कुल 46 तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा हेतु कुल 15 केंद्र चिन्हित किए गए हैं। पूर्व में मैट्रिक के 34 तथा इंटरमीडिएट के 13 केंद्र थे जहां परीक्षा कराई गई थी जिसे बढ़ाकर इस वर्ष मैट्रिक हेतु 46 तथा इंटरमीडिएट हेतु 15 केंद्र कर दिए गए हैं। बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी केंद्रों पर बाउंड्री वॉल, शौचालय, उचित प्रकाश की व्यवस्था तथा पेयजल की सुविधा मुहैया कराना सुनिश्चित करें ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की समस्या ना हो। केंद्रों पर इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि परीक्षा की गरिमा को देखते हुए दुरुस्त विधि- व्यवस्था तथा नियमावली के तहत परीक्षा कराई जाए। बैठक में समिति के सदस्यों के द्वारा केंद्रों पर चर्चा के क्रम में तीन केंद्रों का भौतिक सत्यापन करते हुए पुनः उसका प्रस्ताव देने का निर्देश दिया गया।


बैठक में उपायुक्त के अलावा उप विकास आयुक्त गढ़वा, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, पुलिस उपाधीक्षक, मंत्री, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, झारखंड सरकार के प्रतिनिधि, गढ़वा व विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि, जिला शिक्षा पदाधिकारी गढ़वा, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा, अध्यक्ष इंटरमीडिएट शिक्षक संघ गढ़वा, अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ गढ़वा समेत अन्य उपस्थित थे।






Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa