श्री बंशीधर नगर:--- भाजपा के पिछड़ी जाति ग्रामीण मंडल अध्यक्ष आनंद प्रकाश कमलापुरी ने झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास, विधायक दल नेता बाबूलाल मरांडी एवं भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक भानु प्रताप शाही से मुलाकात कर विश्व विख्यात बाबा श्री बंशीधर के तस्विर भेट किया। साथ ही प्रखण्ड अध्यक्ष आनन्द प्रकाश कमलापुरी ने भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र की समस्या से अवगत कराया।उन्होंने कहा कि हम ईमानदार पूर्वक पार्टी को मजबूती करने प्रयास करूंगा। मण्डल अध्यक्ष
आनंद प्रकाश कमलापुरी ने पार्टी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए संगठन उम्मीद और विश्वास के साथ प्रखंड अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। उसके अनुरूप प्रखंड में पिछड़े वर्ग के लोगों को पार्टी की तरफ से मजबूती से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। साथ ही केंद्र की सरकार के द्वारा पिछड़ा वर्ग के हित में किए जा रहे कार्य को बखूबी के ग्रामीणों के बीच पहुचाने का भी कार्य किया जाएगा।