लकड़ी की बोटा उठाने में घायल लखन पाल की रांची रिम्स में इलाज के दौरान हुई मौत--रिपोर्ट : ब्रजेश कुमार पाण्डेय

  कांडी थाना क्षेत्र के सोनपुरवा गांव निवासी 44 वर्षीय लखन पाल की मौत रिम्स रांची में शनिवार को हो गयी।परिजन उन्हें गम्भीर अवस्था में रिम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया था।परिजनों ने बताया कि उन्हें 22 मार्च को एक भारी लकड़ी उठाने के क्रम में पेट में गंभीर चोट लगी थी ।परिजन इलाज के लिए गढ़वा ले गए लेकिन डॉक्टर डालटनगंज रेफर कर दिए।फिर उन्हें डाल्टनगंज में एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती किया गया था।जहां से भी डॉक्टर रेफर कर दिया। उसके बाद से पेशाब के रास्ते से खून निकल रहा था ।जो अंत तक बंद नही हुआ।शनिवार की देर रात मृतक का शव जैसे ही घर पर आया।गांव व घर में मातम पसर गया।मृतक अपने पीछे पत्नी उर्मिला देवी,तीन लड़की संगीता,रंगीता, बबिता व एक पुत्र विकेश पाल को छोड़ गया हैं। मृतक का अंतिम संस्कार कोयल नदी के तट पर कर दिया गया।




Latest News

आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि, आतंकवाद के खिलाफ एक स्वर में उठी सशक्त कार्रवाई की मांग Garhwa