कांडी: बीडीओ जोहन टुडू व थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने शनिवार को टेम्पू चालक को फूल माला पहनाकर बाजार क्षेत्र से टेम्पू को निर्धारित स्थल पर ही खड़ा करने की अपील किये।विदित हो कि बाजार क्षेत्र में सड़क किनारे टेम्पू खड़ा रखने से लगातार जाम की स्थिति बनी रहती थी।जिसको लेकर प्रखंड के लोगों ने कई बार सभी बैठक में टेम्पू स्टैंड के लिए स्थल निर्धारित करने की लगातार अपील कर रहे थे।जिसको लेकर कई बार बीडीओ व पुलिस प्रशासन ने कवायद किये थे।नई व्यवस्था के तहत अब लमारी की ओर जाने वाली टेम्पू ग्रामीण बैंक से दक्षिण की ओर,केतार की ओर जाने वाली टेम्पू प्रखंड कार्यालय के आस पास,पश्चिम की ओर जाने वाली टेम्पू कांडी पोखरा पर व पूर्व की ओर जाने वाली टेम्पू कॉलेज के सामने लगेगा।थाना प्रभारी ने सभी टेम्पू चालक को हिदायत देते हुए कहा है किसी भी परिस्थिति में बाजार क्षेत्र में कोई भी टेम्पू चालक टेम्पू खड़ा नही करेंगे।नही तो पकड़े जाने पर कठोर कार्रवाई किया जाएगा।