दो मोबाईल चोर को कांडी पुलिस ने भेजा जेल--रिपोर्ट : ब्रजेश कुमार पाण्डेय

 गढ़वा /कांडी : कांडी पुलिस ने मोबाईल चोरी के आरोप में लमारीकला निवासी सकेंद्र डोम का पुत्र जगदीश कुमार एवं खरौंधी थाना के चांदनी गांव निवासी कमल सेठ का पुत्र लालजी सेठ नामक आरोपी को थाना कांड संख्या 18/21 धारा 457/380 के तहत गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया। थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि लालजी सेठ को कांड में चोरी हुए मोबाइल के साथ पकड़ा गया है एवं उनके निशानदेही पर कांड में चोरी हुए एक अन्य मोबाइल की बरामदगी हुई है। आरोपी की पहचान कर मंगलवार को पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसके पास से चोरी की मोबाईल भी बरामद कर ली। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया है।






Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa