बस स्टैंड के समीप सड़क हादसा में एक की मौत---रिपोर्ट : ब्रजेश कुमार पाण्डेय

 कांडी : हरिहरपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत मझिगँवा बस स्टैंड के समीप सड़क हादसा में एक की मौत, घटना शाम 7:30 बजे का बताया जा रहा है वहीं मृतक बरडीहा प्रखंड के लावा चंपा निवासी रमेश चौधरी उम्र 35 वर्ष पिता विश्वनाथ चौधरी बताया जा रहा है जो मझिगावां के यात्री शेड के पास भयानक सड़क दुर्घटना में हो गई। मृतक केतार की ओर से आ रहा था। जिसकी गाड़ी नंबर jh 03 R 2148 है




Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa