आज दिनांक 4 मार्च 2021 को उपायुक्त राजेश कुमार पाठक की अध्यक्षता में राजस्व एवं भू- अर्जुन से संबंधित बैठक संपन्न हुई। बैठक में उपायुक्त ने मुख्य रूप से दाखिल खारिज, अवैध जमाबंदी तथा ई- रेवेन्यू कोर्ट के संदर्भ में अब तक किए गए कार्यों का जायजा बैठक में उपस्थित अंचल अधिकारियों से लिया।
बैठक में उपायुक्त ने दाखिल खारिज से जुड़े मामलों की समीक्षा के क्रम में 30 दिनों एवं 90 दिनों से अधिक के लंबित मामलों की समीक्षा अंचलवार की, जिसमें पाया गया की 30 दिनों से अधिक के सर्वाधिक मामले अंचल केतार, खरौंधी, गढ़वा, नगर उंटारी, रमना, बिशनपुरा एवं रमकंडा में हैं ऐसे में उपायुक्त ने संबंधित अंचल अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर ऐसे दाखिल खारिज के मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया । इसके अलावा उन्होंने 90 दिनों से अधिक के लंबित मामलों का निष्पादन जल्द से जल्द अंचलाधिकारी गढ़वा, खरौंधी, रमना, नगर उंटारी एवं केतार को करने की बात कही। साथ ही सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को दाखिल खारिज के अस्वीकृत किए गए मामले की समीक्षा करते हुए 15 दिनों के अंदर जांच प्रतिवेदन उपायुक्त को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
बैठक में सीमांकन की समीक्षा के क्रम में समीक्षोपरांत 30 दिनों से अधिक के सभी लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन करने की बात कही गई। इसके अलावा ई-रेवेन्यू कोर्ट के तहत उपायुक्त द्वारा सभी राजस्व न्यायालयों में लंबित मामलों को युद्ध स्तर पर कोर्ट करते हुए जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश सभी पदाधिकारियों को दिया गया। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सभी निकासी एवं व्यय पदाधिकारियों को 15 मार्च 2021 तक आवंटित किए गए मदो को आवश्यकता के अनुरूप व्यय करने की बात कही साथ ही उसका व्यय प्रतिवेदन 20 मार्च 2021 तक उपायुक्त गढ़वा को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने अवैध जमाबंदी के चिन्हित मामलों में नियमानुसार उचित कार्रवाई करते हुए उच्च पदाधिकारियों को अभिलेख उपलब्ध कराने का निर्देश दिया ताकि कार्य का निष्पादन जल्द से जल्द किया जा सके।
उप विकास आयुक्त ने की विकास योजनाओं की समीक्षा
मौके पर उप विकास आयुक्त सत्येंद्र नारायण उपाध्याय के द्वारा मनरेगा अंतर्गत संचालित विकास योजनाओं का भी जायजा उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारियों से लिया गया। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लंबित आवासों, मनरेगा के तहत चलाई जा रही योजनाओं को लक्ष्य के अनुरूप पूरा करने का निर्देश भी दिया। उप विकास आयुक्त ने कहा कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनके प्रखंड अंतर्गत योग्य व्यक्तियों को आवास लाभ तथा जरूरतमंदों को लक्ष्य व नियमावली के अनुरूप कुआं तथा पशु- शेड समेत अन्य योजनाओं का लाभ दिया जा सके। मौके पर उन्होंने पौधारोपण के कार्यों का भी जायजा लिया तथा बागवानी से संबंधित एक्सपेंडिचर के पेमेंट की बात कही।
उप विकास आयुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को नियमित तौर पर योजनाओं की जांच प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी के माध्यम से कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि योजनाओं को चिन्हित कर प्रत्येक सप्ताह दो योजना की जांच प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी के माध्यम से प्रखंड विकास पदाधिकारी कराना सुनिश्चित करें ताकि पारदर्शिता के साथ योजनाओं को स-समय पूर्ण किया जा सके। उन्होंने वित्तीय वर्ष 2020- 21 के तहत दिए गए सभी लक्ष्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश भी सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया।
बैठक में इनकी रही उपस्थिति
उपायुक्त राजेश कुमार पाठक के अलावा उप विकास आयुक्त सत्येंद्र नारायण उपाध्याय, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा मोहम्मद जियाउल अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी रंका राजेश कुमार लिंडा, अनुमंडल पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर जयवर्धन कुमार, डीआरडीए निर्देशक दिनेश सुरीन, सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलों के अंचलाधिकारी समेत अन्य उपस्थित थे।