मजदूरी का कार्य करने के लिए महाराष्ट्र राज्य के नागपुर गया था---मौत --राम मनोज मिश्र की रिपोर्ट

 रमना । गढ़वा ।रमना प्रखंड के कबिसा गांव निवासी बैजनाथ राम के 25 वर्षीय पुत्र लालबहादुर राम की मौत 15 मार्च को नागपुर में हो गई।परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार लालबहादुर राम इसी महीने के  3 मार्च को मजदूरी का कार्य करने के लिए महाराष्ट्र राज्य के नागपुर गया था,जहां कलमेश्वर नामक स्थान पर DBL कंपनी में  रेलवे ओवर ब्रिज बनाने के  कार्य में मजदूरी कर रहा था, घटना के अनुसार 12 मार्च को ही कार्य करने के दौरान लालबहादुर पैर फिसलने से लगभग 10 मीटर की ऊंचाई से गिर गया,जिसमे उसे सिर एवं कमर में गहरी चोट लगी,आनन फानन में उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया,जहां इलाज के क्रम में ही 15 मार्च को शाम 7बजे उसकी मृत्यु हो गई।अंत्यपरीक्षण के बाद आज दोपहर एक बजे लालबहादुर राम का शव गांव पहुँचा, जिसके बाद  पूरे गांव में शोक की लहर व्यापत हो गई।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है,।मृतक अपने पीछे पत्नी एवं एक पुत्र को छोड़ गया।उपस्थित सभी लोग मृतक के परिजनों को ढाढस बंधा रहे थे ।मौके पर मड़वनिया पंचायत के मुखिया अखिलेश्वर पांडेय,रमना मुखिया पति रामचंद्र राम,भाजपा मंडल अध्यक्ष बलजीत सोनी,अमित कुमार, शंकर चंद्रवंशी, भगवान यादव,आशीष कुमार,सूर्यदेव कुमार, राजा राम,अजय राम,दिनेश्वर राम,शिवप्रसाद राम,अनुज पांडेय ,राकेश ठाकुर आदि सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।




Latest News

संघ के शताब्दी वर्ष व भारतीय संविधान के 75 वर्ष  पूरा होने पर संस्कार भारती भी करेगी कार्यक्रमों का आयोजन : नीरज श्रीधर 'स्वर्गीय Garhwa