कांडी प्रखंड क्षेत्र के 8 पंचायतों में सोमवार को पेंशन शिविर का आयोजन किया गया---रिपोर्ट : ब्रजेश कुमार पाण्डेय

 कांडी : प्रखंड के आठ पंचायतो में सोमवार को पेंशन  शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें पतरिया ,पतिला,चटनियां,मझिगांवा पंचायत में अपराह्न 10 से दोपहर 1 बजे तक,जबकि कांडी,डुमरसोता,बलियारी व लमारी कला पंचायत में 2 से 5 बजे तक पेंशन शिविर का आयोजन किया गया ।बाकी आठ पंचायतों में मंगलवार को पेंशन शिविर का आयोजन किया जाएगा।आज के शिविर में 897 आवेदन लिए गए।जिसमें 31 आवेदन को ऑन स्पॉट स्वीकृति प्रदान किया गया। बीडीओ जोहन टुडू ने पतरिया पंचायत भवन में आयोजित पेंशन शिविर में स्वंय उपस्थित होकर पेंशन की स्पॉट स्वीकृति दिया।पतरिया पंचायत मे 31 आवेदन की तत्काल स्वीकृति व 100 आवेदन लिए गए।पतीला पंचायत में 70 आवेदन लिए गए,चटनियां पंचायत में 61 आवेदन जमा लिया गया।कांडी पंचायत में 300,डूमरसोता पंचायत में 95 ,लमारी कला पंचायत में 200  जबकि बलियारी पंचायत में 46 आवेदन जिसमें विधवा 1 व दिव्यांग के 1 आवेदन जमा लिया गया।

मौके पर मुखिया रिंकी देवी,पूजा सिंह,रामजी यादव,विनोद प्रसाद,संध्या देवी,गीता देवी एसआई बी एस केरकेट्टा, पंचायत सेवक चंद्रदेव तिवारी,कृष्णा तिवारी,कमलेश चौबे,विश्वनाथ राम,सुनील गुप्ता,राजस्व कर्मचारी मोहम्मद वसीम,राजेश त्रिपाठी,ऑपरेटर मोहम्मद रहीम अंसारी,सुनील कुमार देहातीपंचायत सचिव राजेंद्र राम,रोजगार सेवक विवेकानंद त्रिपाठी,सुरेश राम, बिरेन्द्र गुप्ता सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।






Latest News

फॉरेंटेज स्किल सेंटर में प्लेसमेंट ड्राइव, 21 प्रशिक्षु 'केयर एट होम' रांची के लिए चयनित Garhwa