श्री बंशीधर नगर:-- थाना क्षेत्र के बंबा ग्राम निवासी गणेश राम की 70 वर्षीयधर्मपत्नी लक्ष्मी देवी उम्र अचानक हार्ड अटैक आने से मौत

 श्री बंशीधर नगर:-- थाना क्षेत्र के बंबा ग्राम निवासी गणेश राम की 70 वर्षीयधर्मपत्नी लक्ष्मी देवी उम्र अचानक हार्ड अटैक आने से मौत हो गए। मौत की खबर आग की तरह गांव में फैल गए। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया रविवार को दोपहर बाकी नदी के तट पर दाह संस्कार किया गया। मृतक  की खबर पाकर झारखंड अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष शिवधारी राम उनके परिजन से मिलकर शोक सांत्वना व्यक्त किया। साथ ही परिजनों को हर संभव मदद करने की आश्वासन दिया।मौके दयानन्द पांडेय, जयराम, विंध्याचल राम,प्रयाग राम,बेलाश राम,सहित अन्य लोगो दुःख प्रकट किया।



Latest News

आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि, आतंकवाद के खिलाफ एक स्वर में उठी सशक्त कार्रवाई की मांग Garhwa