गढ़वा /कांडी : कांडी पुलिस ने 2 साल पुराने केस के प्राथमिकी अभियुक्त को अब जाकर गिरफ्तार करने के बाद जेल भेजा है। गिरफ्तार करने के बाद अभियुक्त को आईपीसी की धारा420,466,467,468,471,474,120B/34 के तहत जेल भेज दिया गया।
इस संबंध में जानकारी देते नगर थाना प्रभारी नितीश कुमार ने बताया कि अक्टूबर 2019 का ही यह मामला था। जिसमें पतरिया गांव निवासी सत्येंद्र पासवान पिता स्व रामाधार पासवान के विरूद्ध केस दर्ज कराया गया था। इस बीच कितने मामले आते रहे और उनका अनुसंधान होता रहा, अपराधियों को पकड़कर जेल भेजा जाता रहा। पर, यह मामला फाइलों में दबकर गुम हो चुका था। मामले की जानकारी मिलने के बाद हरकत में आई कांडी पुलिस ने रविवार को आरोपित सत्येंद्र पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।