गढ़वा /कांडी : थाना अंतर्गत राजकीय कृत +2 उच्च विद्यालय कांडी में शनिवार को थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने विद्यार्थियों को जागरूक किये। उन्होंने उपस्थित छात्र -छात्राओं को महिलाओं से संबंधित अपराध की रोकथाम, साइबर अपराध के रोकथाम, डायन बिषाही कुप्रथा को समाप्त करने, नशा उन्मूलन एवं सड़क दुघर्टनाओं को रोकथाम के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया। थाना प्रभारी ने कहा कि विद्यार्थी निडर व निर्भीक बने।किसी भी महिलाओं को अगर कहीं भी कोई पुरुष छेड़खानी या कॉमेंट करता है तो इसकी सूचना पुलिस को दें।24 घंटे पुलिस तैयार है।अपने साथ हो रहे किसी भी समस्या से अपने माता पिता से साँझा करें।अपने घर मे कोई बीमार हो तो ओझा गुनी के पास न जाकर डॉक्टर से इलाज कराएं।किसी भी अफवाह या अंधविश्वास को किसी भी स्थिति में बढ़ावा ना दें उसे समाप्त करें।अपने आस पड़ोस में किसी भी प्रकार का अवैध धंधा को फलने फूलने ना दें ,इसकी सूचना पुलिस को दें।आप सभी एक निश्चित लक्ष्य को लेकर अपनी पढ़ाई करें।साइबर फ्रॉड से बचे।कोई भी अपनी गोपनीय सूचना किसी भी अनजान ब्यक्ति को नही बताए।साथ ही ट्रिपल लोड मोटरसाइकिल पर नही चलें।हेलमेट व आवश्यक कागजात अपने साथ रखें।थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने समस्त छात्र-छात्राओं एवं कांडी वासियों को किसी भी प्रकार के समस्या की जानकारी कांडी थाना को देने के लिए मोबाइल नं-9905940719 शेयर किया गया ।
मौके पर विद्यालय प्राचार्य राम प्रसाद पाठक व अन्य शिक्षक उपस्थित थे।