गढ़वा /कांडी : शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा गढ़वा जिला टीम के सदस्यों ने गढ़वा उपायुक्त 13 सूत्री मांग पत्र सौंपा है। उक्त सभी सदस्यों ने पत्र के माध्यम से बताया है कि किसानों के प्रति झारखंड सरकार के उदासीनता एवं असोसनात्मक रवैया के संबंध में गढ़वा उपायुक्त महोदय को ज्ञापन सौंपा गया है। साथ ही साथ ज्ञापन में दर्शाते हुए झारखंड सरकार जिला उपायुक्त के माध्यम से प्रत्येक प्रखंड में शिविर लगाकर प्रखंड के वास्तविक किसानों को निबंधित करें, सभी किसानों का ऋण माफ हो,एनपीए खाता धारी किसानों का ऋण माफ किया जाए, 90% अनुदान पर किसानों का समय खरीफ एवं रबी फसल का प्रमाणित बीज उपलब्ध कराया जाय,विगत कई वर्षों से राज्य में मानसून के अनियमित रहने से किसान भाई सुखाड़ ओलावृष्टि एवं अन्य प्राकृतिक आपदा के शिकार हुए हैं अतः उन्हें आपदा राहत कोष से सहयोग उपलब्ध कराई जाए, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को पुनः शुरू किया जाए, मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना को पुनः शुरू किया जाए ताकि किसानों को खेती करने में आर्थिक परेशानी का सामना करना नहीं पड़े,90% अनुदान पर किसानों को देसी नस्ल की गाय उपलब्ध कराया जाए,जिले में बंद पड़े मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट को तुरंत चालू कराते हुए गोपालक किसानों से उचित मूल्य पर दूध की खरीदारी शुरू की जाए, केंद्र से प्राप्त कार्य योजना की राशि 100% खर्च की जाए धान खरीदारी का लक्ष्य बढ़ाया जाए एवं 24 घंटे के अंदर भुगतान किया जाए व नए किसानों का तुरंत निबंधन किया जाए, राज्य में अवस्थित बीज गुणांक प्रेक्षक कृषि फार्म को सुदृढ़ करते हुए मंडल फार्म के रूप में विकसित किया जाए,प्रत्येक अंचल अधिकारी को निर्देश दिया जाए कि किसानों को जमीन संबंधित मालगुजारी जमा करने में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो, नीलगाय की समस्या से किसानों को निजात दिलाई जाए इत्यादि जैसे मांगे शामिल है। वही मांग पत्र सौंपने में शामिल किसान मोर्चा प्रभारी विषम चौरसिया, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष रामलाला दुबे,उपाध्यक्ष राजीव रंजन तिवारी, महामंत्री संतोष दुबे, मीडिया प्रभारी विवेकानंद तिवारी, गुड्डू तिवारी समीर दर्जनों किसान मोर्चा के पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।