भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक को आवेदन देकर खुदरा व थोक व्यवसायियों के लिए बैंक में अलग काउंटर खोलने की मांग कि

 श्री बंशीधर नगर-व्यवसायी संघ के अध्यक्ष पद के  भावी प्रत्याशी आनन्द कुमार कमलापुरी ने भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक को आवेदन देकर खुदरा व थोक व्यवसायियों के लिए बैंक में अलग काउंटर खोलने की मांग किया है।आवेदन में कहा गया है कि व्यवसायियों को लेन देन करने में परेशानी झेलना पड़ता है।बैंक में भीड़ भाड़ रहने के कारण उन्हें 3-4 घण्टे तक बैंक में रहना पड़ता है।वे दुकान से तीन चार घण्टे गैरहाजिर रहते हैं, जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है।वर्तमान में एक ही काउंटर से जमा निकासी का कार्य हो रहा है,जिसके कारण परेशानी बढ़ गई है।उन्होंने पूर्व की तरह व्यवसायियों के लिए एक अलग काउंटर देने का आग्रह किया है।मौके पर संघ के पूर्व अध्यक्ष रूपेश कुमार,अशोक कुमार,राहुल कुमार,मनोज प्रसाद,आशीष कुमार,शिवम प्रकाश,प्रताप प्रसाद उपस्थित थे।




Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa