विधायक भानु प्रताप शाही के श्री बंशीधर नगर प्रखंड स्थित संपत्ति मां नगीना शाही कॉलेज तथा जंगीपुर स्थित आवास पर प्रवर्तन निदेशालय ने अपना बोर्ड लगाया

 श्री बंशीधर नगर : भवनाथपुर के विधायक भानु प्रताप शाही प्रवर्तन निदेशालय ने शिकंजा कसते हुए आज उनके श्री बंशीधर नगर के बभनी में स्थित उनकी मां के नाम पर मां नगीना शाही कॉलेज तथा जंगीपुर स्थित आवास पर नोटिस बोर्ड लगाकर उप दोनों संपत्ति को अटैच किया है बताया जाता है कि आज दोपहर करीब 1:30 बजे इंडिया की टीम बंशीधर नगर पहुंची तथा स्थानीय पुलिस की मदद से उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया है।


जानकारी के अनूसार विधायक भानु प्रताप शाही के श्री बंशीधर नगर प्रखंड स्थित संपत्ति पर ईडी ने अपना बोर्ड लगाकर जब्त कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ईडी के डायरेक्टर बुधवार को यहां पहुंच अंचल राजस्व कर्मचारी अरुण कुमार यादव के साथ पुलिस बल को लेकर विधायक भानु प्रताप शाही के बभनी गांव स्थित मां नगीना शाही महिला महाविद्यालय पहुंचे।


यहां बता दें कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में इडी ने विधायक पर शिकंजा कसा है। विधायक की संपत्ति अटैच किये जाने की चर्चा जोरों पर हैं।




Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa