घर का ताला तोड़ते दो अपराधी को पुलिस ने सेमौरा गांव में दौड़ाकर पकड़ा एवं भेजा जेल ---रिपोर्ट : ब्रजेश कुमार पाण्डेय

 कांडी : पुलिस ने थाना अंतर्गत  सेमौरा गांव स्थित एक पक्के मकान में रात्रि करीब 2 बजे  घर का ताला तोड़ते दो व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया।  जिसमें एक सीजन खरवार  पतलोई थाना+जिला मिर्जापुर का रहने वाला  दूसरा रोहित खरवार बिदेशी टोला थाना-अकोढ़ीगोला जिला रोहतास को रंगे हाथ दौड़ा कर पकड़ा गया। इस संबंध में थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों को  थाना कांड संख्या-27/21  धारा-380/511  अंकित कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। उल्लेखनीय है कि दोनों अभियुक्तों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में कांडी थाना कांड संख्या-25/21  धारा-457/380.  में चोरी करने की बात स्वीकार किया है। जिसके निशानदेही पर एक बड़ा संदूक, एक बक्सा , तीन साड़ी , एक तकिया, कुछ कपड़े, बक्से में रखा कागज , एक टूटा हुआ ताला, चांदी का दुल्हन बिछिया, चांदी का सिकरी, चांदी का दो बिछिया, सोने जैसा दिखने वाला नाक का नथिया, दो  नया साड़ी  व एक दुल्हन चुनरी बरामद किया गया है। साथ ही पूछताछ के क्रम में अभियुक्तों ने आस पास के क्षेत्रों में कई कांडों को अंजाम देने की बात एवं इन लोगों के द्वारा दिन में घूम घूम कर शहद बेचते समय एवं अन्य प्रकार से घर की रेकी कर दरवाजे का ताला तोड़कर या अन्य प्रकार से चोरी करने की बात बतायी हैं।






Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa