सतबहिनी झरना तीर्थ के समीप धूमधाम से मनाया गया संत रविदास जयंती---रिपोर्ट : ब्रजेश कुमार पाण्डेय

 कांडी: प्रखंड के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सतबहिनी झरना तीर्थ में शनिवार को अंबेडकर युवा क्लब के तत्वाधान में संत शिरोमणि रविदास जी की 644वीं जन्म जयंती धूमधाम से मनाई गई।

इससे पूर्व लोगों ने सतबहिनी स्थित संत रविदास के मंदिर में पूजा-अर्चना की।


इस कार्यक्रम में मौजूद जिला परिषद सदस्य हसन राम,प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि पिंकू पांडेय,सरकोनी पंचायत मुखिया प्रतिनिधि अरुण कुमार सिंह, भाजपा नेता ललित बैठा,खुटहेरिया पंचायत बीडीसी उदल राम व पतरिया पंचायत मुखिया प्रतिनिधि मनोज चंचल को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।


लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि  शिल्पकार भीखू मैत्रेय मेता बोधी ने कहा कि अपनी रचनाओं के माध्यम से समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले एक महान योगी एवं परम ज्ञानी संत रविदास को कोटि-कोटि नमन है। कहा कि उनके बताए मार्गो पर चलने से सारा संकट दूर हो जाता है। इन्होंने किसी के लिए कटु वाणी का प्रयोग नहीं किया।

वे मृदुभाषी थे यही कारण है कि समाज के हर कोटि में उन्हें सम्मान मिलता था।कार्यक्रम का संचालन पूर्व शिक्षक राम लाल राम ने की ।

मौके पर संगीता बौध,नरेश मेहता, सत्येंद्र पासवान,राम परीखा राम,रामजीवन आजाद,चंद्रीका राम, विजय राम,महेश राम ,राम ध्यान राम सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।






Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa