कांडी : प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सतबहिनी झरना तीर्थ में 28 फरवरी से आयोजित यज्ञ को लेकर हिंदू धार्मिक न्यास बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष अजय सिंह ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 28 फरवरी 2021 को महायज्ञ की कलश यात्रा निकाली जाएगी। जबकि पहली मार्च को पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश के साथ महायज्ञ की विधिवत शुरुआत हो जाएगी। एवं उन्होंने यह भी बताया कि एक मार्च से मानस के मधुर कोकिला संगितमय सुश्री श्री 1008 श्री प्रेमासखी जी एवं श्री श्री 1008श्री डॉ अरुण शास्त्री उर्प सुमन जी महाराज श्री अयोध्या धाम वासी इस वर्ष मां सतबहिनी के पावन धरती पर पधार रहे हैं।