जागरूकता रथ को जिला परिवहन पदाधिकारी गढ़वा तथा पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

 राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा के अंतर्गत Ministry of Road Transport and Highways के द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता को लेकर आज गढ़वा में जीवन ज्योति झुमरी तिलैया कोडरमा एनजीओ के द्वारा जागरूकता रथ को जिला परिवहन पदाधिकारी गढ़वा तथा पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।  पुलिस कंट्रोल रूम के पास सड़क सुरक्षा संबंधित सेल्फी प्वाइंट लगाया गया है । मुख्यत भारी वाहन चालकों एवम बिना हेलमेट के चालकों के बीच के बीच यह जागरूकता कार्यक्रम चला कर सड़क सुरक्षा के सन्देश दिए गए। जीवन ज्योति के सदस्यों द्वारा बगैर हेलमेट मोटरसाइकिल परिचालन नहीं करने, सीटबेल्ट पहनकर कार चलाने, भारी वाहन चलाते समय जरूरी कागजातों के बारे में जानकारी दी गई। उनके द्वारा सभी को सड़क सुरक्षा सम्बन्धी पम्पलेट भी बाँटें गए। सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत रन  फॉर सेफ्टी का आयोजन सोमवार को सुबह 8:00 बजे समाहरणालय गढ़वा प्रारंभ होकर से गढ़वा थाना तक पहुंचेगा ।  इस दौरान जिला परिवहन कार्यालय के सभी कर्मी तथा पुलिस कंट्रोल रूम के पुलिस के जवान मौजूद थे।








Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa