आज दिनांक 13 फरवरी 2021 को उपायुक्त गढ़वा के अध्यक्षता में सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं सभी महिला पर्यवेक्षिका के साथ सभी योजनाओं की बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से 4 बिंदुओं पर चर्चा करते हुए उपायुक्त गढ़वा ने बताया कि जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों के विरुद्ध जिले में जितने भी भवनहीन आंगनबाड़ी केंद्र हैं, इसकी सूची प्रखंडवार तैयार कर कर समाज कल्याण पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश उपायुक्त गढ़वा ने दिया । ताकि को भवनहीन आंगनबाड़ी केंद्रों का जल्द से जल्द बनाया जा सके ताकि उन स्थानों पर आंगनबाड़ी केंद्र बनवाया जा सके। इसके अलावा मौके पर उपायुक्त गढ़वा ने यह भी बताया कि 50 आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के रूप में विकसित किए जाने पर भी जिला प्रशासन द्वारा कार्य किया जा रहा है। वहीं उन्होंने बताया कि 150 आंगनबाड़ी केंद्रों में महिलाओं के चिकित्सा जांच के लिए एग्जामिनेशन टेबल दिया जाना। इस कार्य हेतु उपायुक्त गढ़वा ने समाज कल्याण पदाधिकारी को टेंडर करवा कर सामग्री की उपलब्धता को पूर्ण करने को कहा गया। बैठक में उपायुक्त ने गर्भवती महिलाओं का एनसी रजिस्ट्रेशन बच्चों का टीकाकरण तथा जिले में कुपोषण उपचार केंद्र की स्थिति का भी जायजा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं पर्यवेक्षिकाओं से लिया। उपायुक्त ने कहा कि गर्भवती महिलाओं का शत प्रतिशत एनसी रजिस्ट्रेशन एक अभियान के तहत कराना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने हर गुरुवार एवं शनिवार को किए जाने वाले टीकाकरण की रिपोर्ट नियमित जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को उपलब्ध कराने की बात कही।
मौके पर उन्होंने जिले में अवस्थित कुपोषण उपचार केंद्रों में बेड ऑक्युपेंसी का भी जायजा लिया तथा प्रवेशिकाओं को निर्देश दिया कि यहां भी एक अभियान के तहत जरूरतमंद लोगों को जांच उपरांत कुपोषण उपचार केंद्र में भेजें ताकि वह सरकारी सुविधाओं का लाभ ले सके । साथ ही उपायुक्त गढ़वा ने उपस्थित महिला पर्यवेक्षिकाओं को अपने क्षेत्र अंतर्गत सर्वे कर दिव्यांग व्यक्तियों को चिन्हित करने का निर्देश दिया । उन्होंने कहा कि सभी महिला पर्यवेक्षिका दिव्यांग व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए वह किस अंग से दिव्यांग है तथा उन्हें किस प्रकार की इक्विपमेंट्स की आवश्यता है की एक सूची तैयार कर समाज कल्याण विभाग को उपलब्ध कराएं ताकि सरकारी प्रावधानों के अनुसार जरूरतमंदों को सुविधा मुहैया कराया जाए।
इसके अलावा बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, सुकन्या योजना, लक्ष्मी लाडली योजना की भी प्रगति का जायजा सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से परियोजना वार जायजा लिया तथा इसमें लक्ष्य के अनुरूप बेहतर प्रदर्शन करने की बात कही ।
बैठक में उपायुक्त गढ़वा के अलावे उप विकास आयुक्त गढ़वा, निदेशक डीआरडीए गढ़वा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी गढ़वा, प्रभारी पदाधिकारी गढ़वा, बाल विकास परियोजना नगर उंटारी सह धुरकी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी गढ़वा सह मेराल, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रंका, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कांडी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मझिआंव, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी भंडारिया, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी भवनाथपुर, महिला पर्यवेक्षिका भंडरिया, महिला पर्यवेक्षिका मझिआंव, महिला पर्यवेक्षिका रंका, महिला पर्यवेक्षिका मेराल, महिला पर्यवेक्षिका धुरकी एवं अन्य लोग उपस्थित थे।