चिनियां पुलिस के सहयोग से बिजली विभाग द्वारा विशेष छापामारी अभियान चलाया गया--

 चिनियां थाना क्षेत्र के बिलैतीखैर गांव में गुरुवार कि शाम  गढ़वा बिजली विभाग  के अधिकारियों कर्मचारियों तथा चिनियां पुलिस के सहयोग से बिजली विभाग द्वारा विशेष छापामारी अभियान चलाया गया जिसमें बिलैतीखैर गांव के 13 लोगों पर अवैध रूप से बिजली जलाने तथा  अवैध रूप से बिजली जलाने तथा मोटर पंप चलाने को लेकर बिजली विभाग के कनीय अभियंता दीपक कुमार द्वारा चिनियां थाने में एफ आई आर दर्ज कराई है तथा जुर्माना काटे गए  जिन लोगों पर एफ आई आर दर्ज की गई है तथा जुर्माना काटे गए हैं  जिनका नाम रामदास यादव 42 सो रुपए ठाकुरदास यादव ₹42 रामप्यारे यादव ₹42 गिरवर यादव ₹42 मुख लाल यादव ₹42 गणेश चौधरी ₹42 रघुनाथ शाह ₹47 रुपए भगत यादव 47 सो रुपए जानकी यादव 47  सो रुपए प्रताप यादव  47 सो रुपए इन सभी लोगों को जुर्माने काटे गए हैं एफ आई आर दर्ज की गई है वही अवैध रूप से बिजली बिजली चलाने वाले दो मोटर पंप तथा तार जप्त कर बिजली विभाग द्वारा अपने साथ ले गए मौके पर एसडीओ कामेश्वर ठाकुर ने बताया कि अवैध रूप से बिजली खपत करने वाले लोगों पर उनके विरूद्ध कानूनी करवाई निरंतर जारी रहेगा तथा बकाया बिजली बिल अभिलंब जमा करें अन्यथा कार्रवाई निश्चित है अभियान में शामिल बिजली विभाग के रंजीत मंसूरी राम बदन सिंह अनिरुद्ध प्रसाद सीमांत तथा चिनियां पुलिस शामिल थे




Latest News

रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। Ramkanda