कांडी : झारखंड प्रदेश बागवान मित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुनीत कुमार सिंह के नेतृत्व में संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री,कृषिमंत्री,कृषि सचिव व उद्यान निदेशक को आठ सूत्री मांग पत्र सौंपते हुए उसे पूरा करने की मांग किया है।सौपे गए आठ सूत्री मांगों में सभी बागवान मित्रो को 7500 मानदेय देने,उनकी सेवा 60 वर्ष सुनिश्चित करने,सभी बागवान मित्र को डिजिटल परिचय पत्र उपलब्ध कराने,बागवान मित्रों की सूची ,कार्यक्रमों एवं मानदेय को ऑनलाईन करने,पंचायत सचिवालय में उद्यान कार्य करने हेतु कार्यालय उपलब्ध कराने ,सभी बागवान मित्रों को उद्यान कार्य करने हेतु टैब उपलब्ध कराने,चयन के उदेश्यों की पूर्ति हेतु नियमित कार्यों एवं कार्यक्रमो की नियमित रूपरेखा एवं प्रशिक्षण प्रदान करने तथा फल,फूल एवं सब्जियों का बीमा कराने की मांगें शामिल है।कृषि मंत्री बादल पत्रलेख,कृषि सचिव अब्बू बकर सिद्दीकी व उद्यान निदेशक वरुण रंजन ने मिलने गए बागवान मित्र संघ के प्रतिनिधियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस सरकार में किसी की अनदेखी नही किया जाएगा।सरकार सभी के लिए गंभीर है।
मांग पत्र सौपने वालों में गढ़वा जिला बागवान मित्र संघ के जिलाध्यक्ष अजय कुमार दुबे,लातेहार जिलाध्यक्ष बबलू उरांव,पलामू जिलाध्यक्ष मनोज कुमार पासवान ,हजारीबाग जिलाध्यक्ष विनोद प्रसाद,बिंदुल कुमार गुप्ता सहित कई बागवान मित्र शामिल थे।