भवनाथपुर प्रखंड कार्यालय में कृषि एवं पशुपालन विभाग का जनप्रतिनिधियों के साथ हुआ बैठक ।

 कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग( गव्य विकास प्रभाग)झारखंड सरकार रांची के द्वारा वितीय वर्ष 2020-21में केंद्रीय योजना के क्रियान्वयन हेतु राज्यादेश के आलोक में वितीय वर्ष 2020-21 में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना गढ़वा जिला अंतर्गत प्रखंड भवनाथपुर को प्राप्त विभिन्न योजनाओं के लक्ष्य के आलोक में भवनाथपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड प्रमुख श्रीमति रीता देवी के अध्यक्षता में बैठक  बुलाई गई ,जिसमे विधायक प्रतिनिधि विपिन चौबे,एवं भानु गुप्ता सहित उपस्थित अन्य जनप्रतिनिधियों को सरकार के राज्यादेश के संबंध में प्रखंड पशु चिकित्सक सह प्रखंड गव्य विकास पदाधिकारी डॉ कुमारी लीना के द्वारा बताया गया कि प्रखंड अंतर्गत किसी एक पंचायत का चयन क्लस्टर विलेज के रूप में करने का निर्देश प्राप्त हैं,जिसमें इस वितीय वर्ष हेतु प्राप्त लक्ष्य का क्रियान्वयन उसी पंचायत में कराना है,जिसमे दुधारू गाय,बकरी पालन,मुर्गी पालन,बतख पालन इत्यादि हेतु योग्य एवं इक्षुक लाभुकों का चयन कर प्रस्ताव विभाग को भेजा जाएगा,जिससे वहाँ के गरीब परिवार के लोग अपनी आमदनी बढ़ा सकतें है,जिसमे कैटेगरी के हिसाब से 25% से 90% प्रतिशत तक सरकार से अनुदान का भी प्रावधान है।

                                  उक्त आदेश के आलोक में भवनाथपुर प्रखंड के अरसली(दक्षिणी) पंचायत को क्लस्टर विलेज के रूप में सर्वसम्मति से उपस्थित जन प्रतिनिधियों के द्वारा चयनित किया गया,जहां योग्य लाभुकों का चयन कर के उन्हें विभाग से लाभ दिलाया जाएगा।

                                  उक्त बैठक में भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सोना किशोर यादव, कनिय अभियंता विजय शंकर राय,कनिय अभियंता सिंघेश्वर महतो,मुखिया राजेश गुप्ता,मनोहर विश्वकर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।






Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa