राशनकार्ड में परिवार के एक सदस्य का नाम होने तथा राशन कार्ड में छूटे हुए परिवारके सदस्यों का नाम जोड़ेंने के लिए सत्यापन किया।

श्री बंशीधर नगर-सांसद विष्णु दयाल राम व स्थानीय विधायक भानुप्रताप शाही के निर्देश पर शनिवार को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व सांसद प्रतिनिधि मुकेश चौबे व  अंचलाधिकारी सह प्रभारी एमओ अरुणिमा एक्का ने हलीवन्ता पंचायत के सुलसुलिया ग्राम स्थित डंगरी टोला पर खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा बनाये गये पीएच राशनकार्ड में परिवार के एक सदस्य का नाम होने तथा  राशन कार्ड  में छूटे हुए परिवारके सदस्यों का नाम जोड़ेंने के लिए  सत्यापन किया।उक्त टोला पर रहने वाले अनुसूचित परिवार के 40,मुस्लिम परिवार के 20 तथा अन्य परिवार के 40 लाभुको के राशनकार्ड में परिवार के एक सदस्य का ही नाम है।अंचलाधिकारी ने उसी राशनकार्ड में परिवार के अन्य सदस्यों का नाम जोड़ने के लिए भौतिक सत्यापन किया ,ताकि अन्य सदस्यों को भी राशन मिल सके।अंचलाधिकारी अरुणिमा एक्का ने वैसे पांच लोग जिनके पास राशनकार्ड नही है तथा उम्र 60 वर्ष से अधिक हो गया है,पुष्पा देवी, राम प्यारी देवी,राधेश्वर सेठ,जगमनिया देवी व पूजा कुँवर को अन्नपूर्णा योजना के तहत राशन दिलाने का आश्वासन दिया।मौके पर गोपाल चौबे, रघुनाथ राम, गोविन्द राम, धनंजय चौबे,बिहारी राम,धीरेंद्र पासवान,रूपण राम,अनिल कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।




Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa