/कांडी : जमा दो हाई स्कूल कांडी में सोमवार को सेवानिवृत्त शिक्षक के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।जिसके मुख्य अतिथि बीईईओ नरेश प्रसाद गुप्ता थे।मंच संचालन शिक्षक अरविन्द कुमार ने की।लोगों को संबोधित करते हुए बीईईओ ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नही होते ,वे सरकारी जिम्मेवारी से मुक्त होते हैं।लेकिन समाज की जिम्मेवारी जीवन प्रयन्त निभाना होता है।स्कूल के प्राचार्य राम प्रसाद पाठक ने कहा कि कर्म ही पूजा है।सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षक का कर्म के प्रति जो निष्ठा रहा है वह सराहनीय है।मैं यह अपेक्षा करता हूँ कि वे आगे भी हम सभी का मार्गदर्शन करते रहेंगे।
सेवानिवृत्त शिक्षक सीताराम ने कहा कि इस विद्यालय में मुझे जो प्यार व स्नेह मिला है वह मैं कभी भूल नही सकता ।मैं 4 मई 2017 को इस विद्यालय में योगदान किया था।जबकि मैं अपनी सरकारी सेवा की शुरुआत 28 अप्रैल 1986 को किया था।31 जनवरी को सरकारी सेवा से विदा हो गया।
विधायक प्रतिनिधि अजय सिंह,भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष राम लाला दुबे,मुखिया विनोद प्रसाद ,बीपीओ बिरेन्द्र प्रसाद, एसएमडीसी अध्यक्ष आबिद हुसैन ने भी लोगों को संबोधित किये।
मौके पर गढ़वा दो के क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी रम्भा चौबे,एसएमसी अध्यक्ष अशोक प्रसाद,सीआरपी अरुण कुमार ,शिक्षिका विद्यानी बाखला,सुनीता कुमारी,उदय राम,सतेन्द्र प्रसाद,राजीव रंजन,उमेश प्रसाद,महेन्द्र मिस्त्री, जय प्रकाश सहित बड़ी संख्या में प्रखंड के कई शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे।