कांडी : कांडी थाना क्षेत्र के पिपरडीह लमारी कला निवासी 94 वर्षीय रामप्रसाद विश्वकर्मा की चलते फिरते अचानक मौत के बाद शनिवार को दिन में प्रदेश भाजपा नेता डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने उनके घर जाकर परिजनों को ढांढस बंधाया। चंद्रवंशी ने नगद राशि के रूप में सहयोग कर आगे भी अपने स्तर से सहयोग करने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही उन्होंने परिजनों को प्रावधान के अंतर्गत मिलने वाले सरकारी योजनाओं का लाभ भी दिलाने का उन्हें यकीन दिलाया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सन 1926 में जन्में रामप्रसाद विश्वकर्मा अपने समाज व क्षेत्र के लिए संघर्षरत व ईमानदार छवि के साथ साथ प्रतिष्ठित मुखिया के नाम से प्रचलित थे। उनके पास पड़ोस के लोगों को कहना है कि वे आजीवन सच्चाई के मार्ग पर चलकर गरीबों को निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे थे। इतना ही नहीं उनलोगों ने यह भी बताया कि वे क्षेत्र के लोगों की सड़क, बीजली पानी जैसे गम्भीर समस्याओं को लेकर प्रतिनिधियों व अधिकारियों से सम्पर्क कर निःस्वार्थ भाव से समस्या का समाधान करने में लगे रहते थे। मृतक का अंतिम दाह संस्कार सोन नदी के तट पर किया गया जिसमें सैकड़ों की तादाद में लोग शामिल थे। वहीं इनकी मौत से पूरे क्षेत्र में शोक व्याप्त है। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि अजय सिंह,लखन चन्द्रवँशी, नौजादी मेहता सहित कई अन्य लोग भी मौजूद थे।