पानी की हर एक बूंद का संचय करने का लिया गया शपथ।
पेयजल की स्वच्छता, स्वच्छता का मूल मंत्र, शुद्ध पेयजल का समाधान, शुद्ध पेयजल क्यों जरूरी है तथा शुद्ध पेयजल क्या है कार्यशाला के माध्यम से बताया गया
प्रखंड स्तर पर जागरूकता फैलाने की कही गई बात
आज दिनांक 10 फरवरी 2021 को पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल विभाग के द्वारा जल जीवन मिशन के तहत जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन नियर विद्युत आपूर्ति कार्यालय नवादा मोड़ गढ़वा के उत्सव गार्डन में किया गया। सबसे पहले उपायुक्त गढ़वा ने कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर व पानी बचाने एवं उसके विवेकपूर्ण उपयोग करने की शपथ ली गई। कार्यशाला के आयोजन का मुख्य उद्देश्य नल से घर-घर जल पहुंचाना है। उक्त कार्यशाला में उपायुक्त गढ़वा ने बताया कि यह महत्वकांक्षी और क्रांतिकारी योजना है। योजना के कार्यान्वयन को लेकर जिला प्रशासन हमेशा तत्पर है। इस योजना को लेकर सभी अधिकारी गंभीरता से लगे हैं ऐसे में उन्होंने बताया समस्या उत्पन्न होने पर आवश्यकता पड़ने पर विभागीय कर्मचारी से संपर्क साध सकते हैं । उन्होंने जल संचयन की ओर ध्यान केंद्रित करते हुए जल संचयन पर बताया कि वर्षा का एक-एक बूंद को बचाएं एवं शत प्रतिशत जल का संचय करें। गर्मी के मौसम में जिले में पानी की कमी देखने को मिलती है पूरे जिले भर में कुछ ही ऐसे गांव हैं जहां पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध है ऐसे में इस योजना के माध्यम से सभी वंचित क्षेत्रों में नल से जल उपलब्ध कराना हमारा लक्ष्य है।
मौके पर उप विकास आयुक्त गढ़वा ने बताया कि एक एक बूंद बचाना है।लोगों के कंण्ठ तक पहुंचाना है इसी क्रम में उन्होंने बताया कि इस योजना को सफल बनाने के लिए जनता की भागीदारी आवश्यक है। आवश्यकता के अनुसार ही पानी का खर्च करें। 2024 तक सरकार का यह पवित्र लक्ष्य है। पवित्र लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए पवित्र संकल्प के साथ काम करने की जरूरत है। लोगों के बीच जाएं और उन्हें जल संचयन के लिए जागरूक करें । जागरूकता ही एक मात्र माध्यम है जल संचयन करने का । पूरे जिले में लक्ष्य के तौर पर दो लाख 35 हजार 1सौ 9 घरों में नल की सुविधा मुहैया करानी है। जिसमें अभी तक 6 हजार 3 सौ 22 घरों तक कनेक्शन कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जल्द से जल्द हम अपने लक्ष्य तक पहुंच कर गढ़वा जिला को इस योजना से आच्छादित करेंगे।
इसके अतिरिक्त जल सहिया को कार्यशाला के माध्यम से लोगों को जागरूक करने को बताया गया । वही संबंधित विभाग के विशेषज्ञों द्वारा बताया गया कि प्रत्येक प्रखंडों में इस प्रकार की कार्यशाला कराई जाए ताकि इस योजना की जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिले।
कार्यशाला में उपायुक्त गढ़वा के अलावे, उप विकास आयुक्त गढ़वा, डीआरडीए निदेशक गढ़वा, जिला प्रभारी पदाधिकारी गढ़वा, जिला निर्वाचन पदाधिकारी गढ़वा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गढ़वा, जिला कृषि पदाधिकारी गढ़वा, विभिन्न प्रखंडों से आए प्रखंड विकास पदाधिकारी , कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, विधायक प्रतिनिधि विश्रामपुर, सांसद प्रतिनिधि पलामू, सहिया एवं सहायिका व अन्य लोग उपस्थित थे ।