डैम के पास झाड़ी से युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी

रमना

थाना क्षेत्र के बुलका पंचायत अंतर्गत करिवा माटी बरहिया डैम के समीप एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई.शव का पहचान बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के बिसुनपुर गांव निवासी मंसूर अंसारी उम्र लगभग 30 वर्ष के रूप में हुई है.जानकारी के अनुसार बुधवार के दोपहर राहगीरों ने मृत मंसूर अंसारी के शव को देखने के बाद आस पास के लोगो सहित स्थानीय पुलिस को जानकरी दी.जिसके बाद रमना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुवे पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया.इस घटना के सबंध में थाना प्रभारी रणविजय कुमार सिंह ने बताया की शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.



शव को पत्थल से कूच कर मंसूर को की गई है हत्या।



थाना क्षेत्र से लगभग 15 किलोमीटर दूर वन विभाग के जंगल मे मंसूर अंसारी के शव को  पत्थल से बुरी तरह कुचला गया है.साथ ही उसका हीरो का पैसनप्रो गाड़ी को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया है.मालूम हो कि मंसूर अंसारी धुरकी थाना के करवा पहाड़ गांव में सीएसपी संचालक के रूप में कार्य करता था.जिसके साथ ब्लेक कलर का बैग में सीएसपी संबंधित समान भी था.



मृतक मंसूर अंसारी के मामा बंशीधर नगर के बिसुनपुर गांव निवासी नईम अंसारी ने बताया कि मंसूर अंसारी बैंक से साढ़े तीन लाख रुपये लेकर अपने दुकान करवा पहाड़ गांव जा रहा था जिसके क्रम में सुनसान का लाभ उठाकर ऐसी घटना का अंजाम दिया गया है उन्होंने पुलिस से अविलंब जांच पड़ताल करते हुवे दोषी को गिरफ्तार करने की बात कही

फाइल फ़ोटो




Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa