श्री बंशीधर नगर-प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत बागवानी सखी व बागवानी लाभुकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण में उपस्थित बागवानी सखी व बागवानी लाभुको को प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी जयराम,जेएस एल पीएस के एल सीआरपी रवीना खातून,अनुज सिंह के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षकों ने बागवानी में लगाये गये पौधों की देखभाल व रख रखाव की जानकारी विस्तार से दिया।प्रशिक्षकों ने पौधों के निकाई-कोड़ा ई करने,थाल बनाने,प्रत्येक माह एक बार कीटनाशक दवा का छिड़काव करने,प्रत्येक माह पौधों में कम्पोस्ट,यूरिया, डीएपी खाद व पोटाश देने तथा पौधों को सुरक्षित रखने के लिए ब्लूकॉपर से लेप करने से सम्बंधित जानकारी विस्तार दिया।प्रशिक्षण में ग्राम रोजगार सेवक राजेश कुमार,गुलाब पासवान,धर्मेंद्र कुमार,किशोर कुमार,बागवानी सखी निर्मला देवी,इंद्रावती देवी,श्यामली देवी,पूनम देवी,नागवंती देवी,लाभुक नंदकिशोर मेहता,धनन्जय कुमार पांडेय,ओमप्रकाश पांडेय,कन्हैयालाल पांडेय,फुलझड़ी देवी सहित अन्य उपस्थित थे।