पूर्व विधायक ने अनावश्यक अंडगा पैदा कर विकास कार्यो में बाधक बनते रहे जिसके कारण क्षेत्र का विकास नही हो सका:--- रामचंद्र केशरी

 श्री बंशीधर नगर-नगर उंटारी व भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के व्यवस्थित विकास को लेकर हमने जो सपना संजोया था,उसका खाका बनाकर विकास की योजनाओं को जमीन पर उतारने का प्रयास किया था,लेकिन इस क्षेत्र के सामंती सोच के पूर्व विधायक ने अनावश्यक अड़ंगा पैदा कर विकास कार्यो में बाधक बनते रहे जिसके कारण क्षेत्र का विकास नही हो सका।उक्त बातें पूर्वमंत्री सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य रामचन्द्र केशरी ने शनिवार को चेचरिया स्थित अपने आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में कही।उन्होंने कहा कि गोसाईबाग में पानी टंकी द्वारा पाइप के माध्यम से नगर उंटारी के आसपास जल आपूर्ति की योजना थी।विभाग से राशि भी आवंटित हो गई थी,विभागीय मंत्री ने स्थल निरीक्षण कर लिया था लेकिन यही सामंती सोच के लोग अड़चन पैदा कर कार्य को नही होने दिया,इसी के साथ गरबान्ध कि भी जलापूर्ति योजना स्वीकृत हुई थी,जो पूरी हो गई।उन्होंने कहा कि खेल को बढ़ावा देने व युवाओं के लिए गोसाईबाग में स्टेडियम निर्माण के लिए राशि स्वीकृत कराकर निर्माण के लिए गढ़ परिवार के सदस्य कोकार्य कराने की अनुमति दिलाई गई लेकिन एक साजिश के तहत कार्य नही होने दिया गया।उन्होंने कहा कि प्लस टू उच्च विद्यालय के सामने विद्यालय के विकास के लिए डाल्टनगंज के तर्ज पर दो तल्ला दुकान बनवाकर स्थानीय व्यवसायियों को देने की योजना थी,जिससे कुछ लोगो को रोजगार मिलता,यहाँ बस स्टैंड व टैक्सी स्टैंड का अभाव हैजिसके कारण यातायात में काफी मुश्किलें पैदा हो रही है।इसका खाका भी तैयार था लेकिन सामंती सोच के लोगो ने भी इस योजना को सफलीभूत नही होने दिया।उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 में व्यवसायियों पर गंभीर धाराओं में झूठा मुकदमा गढ़कर फंसाने का कार्य किया गया,जिसमे सामंती सोच ही कार्य कर रहा था।उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व जीने 2009 में मिला था,उनके विधायक मद की राशि का बंदरबांट हुआ।नगर उंटारी में पुरानी योजनाओं को दिखाकर विधायक मद की राशि निकाली गई जो गलत था।उन्होंने कहा कि यहाँ विश्व प्रसिद्ध राधा कृष्ण की मूर्ति है।सामंती सोच के लोगो के कारण मंदिर का विकास नही हो सका,यदि पूर्णरूपेण किसी बाहरी संस्था को मंदिर सौप दिया जाता तो धार्मिक पर्यटन के रूप में इसका विकास होता।यहाँ के व्यवसायी फलते-फूलते क्षेत्र का विकास होता।प्रेसवार्ता में सीताराम जायसवाल,अश्विनी कुमार,मथुरा राम,सलीम अंसारी, सोबराती खां, अरुण कुमार,रमेश प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे।




Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa