कांडी थाना क्षेत्र के सेमौरा गांव में गुरुवार को ग्रामीणों ने एक अज्ञात दिव्यांग किशोरी को कांडी पुलिस को सौंपा--- रिपोर्ट : ब्रजेश कुमार पांडेय

  कांडी थाना क्षेत्र के ग्राम सेमौरा में गुरुवार की दोपहर में सेमौरा स्कूल के समीप आहार के पास से ग्रामीणों को एक अज्ञात दिव्यांग किशोरी भटकती हुई मिली। जिसके बाद मिली दिव्यांग किशोरी को ग्रामीणों ने सेमौरा स्कूल के समीप स्थित सुनील गुप्ता के घर पर रखा। वहीं सुनील गुप्ता के घरवालों ने अज्ञात किशोरी को खाना खिलाया एवं उसके बाद किशोरी से घर पता पूछने लगे परन्तु बोल नहीं पाने के कारण पता नहीं बता सकी। 


वहीं पता नहीं बताने पर मौजूद ग्रामीणों ने इसकी सूचना कांडी पुलिस को दी।जिसके बाद एसआई मुकेश कुमार कुशवाहा  दल बल के साथ पहुंचे एवं अज्ञात दिव्यांग लड़की से पूछताछ शुरू की नहीं बताने पर एसआई द्वारा कलम से लिखवाया गया जहाँ उनके समझ से बाहर था।उसके बाद कांडी पुलिस द्वारा अज्ञात दिव्यांग लगभग 15 वर्षीय बच्ची को वाहन द्वारा कांडी थाना ले जाया गया। जानकारी के लिए आपको बता दें कि लड़की बोलने चलने व लिखने सभी में असमर्थ है।




Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa