जंगीपुर के बुजुर्ग महिला-पुरुष पेंशन न मिलने की शिकायत करने पहुचे प्रखंड कार्यालय

 श्री बंशीधर नगर :-नगर पंचायत क्षेत्र के जंगीपुर ग्राम के वृद्ध महिला, पुरुष और निःशक्तों  ने  सोमवार को प्रखंड कार्यालय पहुंच कर वृद्धा, विधवा व दिव्यांग पेंशन विगत पांच माह से नही मिलने की शिकायत किया। बुजुर्गों ने बताया की पेंशन के सहारे हम अपना जीवन यापन कर रहे हैं। पेंशन नहीं मिलने से हमारी स्थिति बहुत ही दयनीय हो गई है। जिससे खाने के लाले पड़ गए हैं।प्रखंड विकास पदाधिकारी के उपस्थित नही रहने के कारण उनकी शिकायत को सुनते हुए प्रखंड कार्यालय के प्रधान सहायक ने बुजुर्गों को समझाया कि कोरोना महामारी के कारण केंद्र सरकार द्वारा बजट  प्राप्त नही होने के कारण आप सभी का वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन व दिव्यांग पेंशन का भुगतान नही हो सका है। केंद्र सरकार द्वारा बजट प्राप्त होते ही आप सभी को पुनः पेंशन मिलना प्रारंभ हो जाएगा। प्रखंड कार्यालय पहुंचने वालों में रमनी देवी, रमिया देवी, रघमनिया देवी, मूर्ति कुँवर, किशोर उरांव, खुशबू उरांव, हनीफ अंसारी, कबूतरी देवी, राजकुमारी देवी, विलास उरांव, मीना कुँवर, गुलाबी देवी, सुरजी देवी, मूर्ति कुँवर, साधो देवी, सरस्वती देवी, मनमतिया देवी, राजमती देवी, चैतूउरांव, बिपिन उरांव सहित अन्य वृद्ध ,निःशक्त महिला-पुरुष उपस्थित थे।




Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa