कांडी में दर्जनों हॉस्पिटल अवैध रूप से संचालित प्रशासन व पदाधिकारी मौन---रिपोर्ट : ब्रजेश कुमार पांडेय

 कांडी : प्रखंड मुख्यालय अवस्थित कांडी बाजार से थाना रोड तक इन दिनों दर्जनों अवैध हॉस्पिटल संचालन हो रहा है।उक्त सभी हॉस्पिटल में झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा पदाधिकारियों के आंखों में धूल झोंककर बड़े-बड़े पोस्टर लगाकर आए दिन बचेदानी अपेंडिस हर्निया बवासीर हाइड्रोसील फैमिली प्लान जैसे मरीजों की ऑपरेशन कर गरीबों को शोषण किया जा रहा हैं। यहां तक की कई झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा सीटी स्कैन अल्ट्रासाउंड एक्सरे जैसे मशीनों लगाकर अपना धंधा में चार चांद लगा रहे हैं। विदित है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कांडी के बगल में मेहता एक्सरे सेंटर के नाम से झोलाछाप डॉक्टर द्वारा हड्डी विशेषज्ञ के नाम पर हड्डी का ऑपरेशन किया जा रहा है। दूसरी तरफ सोनभद्र इंटर कॉलेज के बगल में प्रगति हॉस्पिटल मैं बड़े पैमाने पर गरीब मरीजों को गुमराह कर ऑपरेशन की जा रही है। यहां तक की माइक लगा कर ग्रामीण इलाकों में एमबीबीएस डॉक्टर के नाम पर अपेंडिस इत्यादि कई प्रकार के ऑपरेशन की जा रही है जबकि वैसा कुछ भी नहीं वैसे डॉक्टर ऑपरेशन कर रहे हैं जो अपने पास एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट तक नहीं रख पाए हैं। कांडी में इस प्रकार के झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा गरीब मजदूरों को उपचार के नाम पर उनका आर्थिक शारीरिक शोषण किया जा रहा है। इस संबंध में क्षेत्रीय विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह एवं किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामलला दुबे ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पदाधिकारियों के भारी लापरवाही के कारण अवैध हॉस्पिटल चलाने वाले झोलाछाप डॉक्टर गरीबों का आर्थिक व शारीरिक शोषण कर रहे हैं। इस विषय को लेकर गढ़वा उपायुक्त महोदय से मिलेंगे। जब की कांडी मंझिआव प्रभारी डॉ कमलेश कुमार ने बताया की यह मामला संज्ञान में नहीं था जल्द ही इस विषय पर सकारात्मक पहल किया जाएगा।






Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa