कांडी प्रखंड के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सतबहिनी झरना तीर्थ में अधूरा पड़े बजरंगबली के मंदिर निर्माण को लेकर झारखंड राज्य हिंदू धार्मिक न्यास बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष अजय कुमार सिंह एवं यज्ञ समिति के अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि प्रवीण कुमार सिंह ने महायज्ञ के बाद एक बैठक बुलाई है।
एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अजय कुमार सिंह ने कहा कि बजरंगबली मंदिर निर्माण को लेकर क्षेत्रीय विधायक सह न्यास बोर्ड के अध्यक्ष रामचंद्र चंद्रवंशी गंभीर हैं।
पिछले रविवार को सतबहिनी दौरा पर आए श्री चंद्रवंशी ने महायज्ञ के बाद बजरंगबली मंदिर को पूर्ण करने की बात कही थी।
इधर सतबहिनी में आयोजित होने वाले श्री राम चरित्र मानस महायज्ञ कमेटी के अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि प्रखंड प्रमुख द्वारा शनिवार को आहूत बैठक में व्यस्तता की वजह से कई लोग शामिल नहीं हो पाएंगे।
बजरंगबली मंदिर निर्माण को लेकर विधायक श्री रामचंद्र चंद्रवंशी जी गंभीर हैं।
प्रवीण कुमार सिंह ने सभी जनप्रतिनिधियों,सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों सहित प्रखंड के गणमान्य लोगों से अपील करते हुए कहा कि 10 मार्च को महायज्ञ की समाप्ति के पश्चात एक वृहद बैठक आयोजित कर मंदिर निर्माण पर रोड मैप तैयार की जाएगी।