कांडी : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सतबहिनी झरना तीर्थ व पर्यटन स्थल में वर्षों से बजरंगबली का अर्धनिर्मित मंदिर के निर्माण को पूरा करने को लेकर 27 फरवरी शनिवार को 12 बजे दिन में सतबहिनी झरना तीर्थ में एक बैठक रखा गया है। प्रखंड प्रमुख नीतू पांडेय ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए उक्त आसय की जानकारी दिया।उन्होंने सभी प्रतिनिधियों से आग्रह करते हुए उक्त निर्धारित तिथि को ससमय सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल में उपस्थित होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अधूरे पड़े बजरंगबली मंदिर का निर्माण हेतु मार्गदर्शन करें। सांसद प्रतिनिधि कांडी, विधायक प्रतिनिधि भवनाथपुर व कांडी, जिला परिषद सदस्य कांडी, सभी मुखिया कांडी प्रखंड, उप प्रमुख, सभी पंचायत समिति सदस्य, सभी वार्ड सदस्य, कांडी झामुमो प्रखंड अध्यक्ष को उक्त बैठक में शामिल होने के लिए पत्र दिया गया है।