प्रकाश शंकर गुप्ता ने अपनी शादी की 13 वीं वर्सगाँठ गढ़वा ब्लड बैंक में 13 वीं बार स्वैच्छिक रक्तदान कर समाज को एक साकारात्मक संदेश देने का कार्य किये।

 आज लायंस क्लब ऑफ गढ़वा ग्रीन के पूर्व अध्यक्ष लायन प्रकाश शंकर गुप्ता ने अपनी शादी सालगिरह की 13 वीं वर्सगाँठ गढ़वा ब्लड बैंक में 13 वीं बार स्वैच्छिक रक्तदान कर समाज को एक साकारात्मक संदेश देने का कार्य किये।


रक्तदान के उपरांत प्रकाश शंकर गुप्ता ने कहा शादी सालगिरह पर रक्तदान कर मन को काफी सुकून मिल रहा है। गढ़वा के युवाओं से भी आग्रह है कि वे भी जन्मदिन, शादी सालगिरह, पुण्यतिथि, कोई मांगलिक कार्य या कोई भी शुभ कार्य हो तो वे ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान जरूर करें अथवा रक्तदान शिविर आयोजन कर रक्तदान करें।


मौके पर लायंस क्लब ऑफ गढ़वा ग्रीन के ब्लड डोनेशन चेयरमैन कृत्या नन्द श्रीवास्तव ने कहा रक्तदान का आयोजन अपने आप मे पुण्य का कार्य है। गढ़वा में रक्तदान की जागरूकता हर लोगों की दिलों में है फिर भी जागरूकता की जरूरत है। लगातार कैम्प की आयोजन की जरूरत है तभी जरूरतमंद को सुलभता से बिना रिप्लेसमेंट का ब्लड मिल सकेगा। 


आज हमारे बचपन की मित्र प्रकाश जी ने रक्तदान कर लोगो के लिए प्रेरणा बने इनको दिल से कोटि कोटि धन्यवाद


मौके पर प्रकाश शंकर गुप्ता जी की पत्नी स्वेता गुप्ता व बेटी रिया उपस्थित थी तथा लायंस ग्लोरियस की व नियमित रक्तदाता नारी शक्ति निरूपमा उपस्थित थीं।








Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa