विंढमगंज/सोनभद्र| डीएफओ एमपी सिंह के निर्देश पर वन विभाग प्रभागीय उड़न दस्ता ने विंढमगंज वन रेंज के अंतर्गत अवैध गिट्टी का परिवहन कर रहें दो वाहनों को पकड़ कर विंढमगंज रेंज आफिस कार्यालय खड़ा करा दिया, वहीं वन विभाग ने वनउपज अभीवहन नियमावली 1978 की धारा 41/ 42 के तहत कार्रवाई की है
प्रभागीय उड़ाका दल प्रभारी धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि कल डीएफओ के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई जिसमें म्योरपुर के स्टाफ दीपचंद शकील अहमद विद्या पांडे व अन्य वन कर्मी शामिल रहें ,देर रात्रि गस्त के दौरान विंढमगंज रेंज के महुली के समीप एक टिपर व कोलिंडुबा के समीप एक हाइवा को जांचा गया जिस पर परमिट अवैध पाया गया ,दोनों वाहनों को विंढमगंज रेंज कार्यालय खड़ा करा दिया ,कहा कि करहिया में भी टीपर लोडिंग की सूचना बराबर मिल रही है ,वहां भी औचक छापेमारी की जाएगी|