समाजवादी नेता सह समाजसेवी हरिहर प्रसाद का निधन--Report-Rashid Anwar

 श्री बंशीधर नगर-समाजवादी नेता सह समाजसेवी हरिहर प्रसाद 80 वर्ष का निधन शुक्रवार की रात पैतृक आवास चेचरिया में हो गया।वे लंबे समय से अस्वस्थ्य चल रहे थे।उनके निधन की सूचना मिलते ही उनके आवास पर उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगो की भीड़ लग गई।स्व0 प्रसाद प्रखर समाजवादी नेता स्व0 गिरिवर पांडेय के बेहद करीबी थे।वे नवयुवक क्लब के संस्थापक सदस्यों में से एक थे।निधन की सूचना मिलते ही कामता प्रसाद,रवि प्रकाश उर्फ बबलू, शिक्षक गणेश ठाकुर,भाजपा नेता अश्विनी कुमार,राजद नेता अभय कुमार पांडेय,सुदामा पांडेय ,पूर्व मुखिया अजय कुमार सहित अन्य लोगो ने उनके आवास पर पहुंचकर परिजनों को ढाढ़स बंधाया।उनका अंतिम संस्कार गोसाईबाग  बाँकी नदी के तट पर स्थित श्मशान घाट पर किया गया। मुखाग्नि बड़े पुत्र विजय प्रसाद ने दिया।दाह संस्कार में बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।




Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa