श्री बंशीधर नगर-ए आई डी एस ओ ( छात्र संगठन)के तत्वाधान में रविवार को अहि पुरवा ग्राम में देश के गैर समझौतावादी धारा के महान नेता सुभाषचंद्र बोस के जीवन संघर्ष पर परिचर्चा का आयोजन किया गया।परिचर्चा का शुभारंभ नेता जी सुभाषचंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।परिचर्चा में बोलते हुए ए आई डी एस ओ के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि हम सबो को नेता जी के जीवन संघर्ष से सीख लेने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता का आशय है,चहुँमुखी स्वतंत्रता।यानी सबके लिए आजादी।सभी वर्गों व सभी लोगो के लिए आजादी ।राहुल कुमार ने कहा कि इंसान का जन्म लेना व मरना प्रकृति का नियम है।लेकिन इंसान अपने जीवन मे समाज के लिए कितना समय दिया यह महत्वपूर्ण है।कयामुद्दीन अंसारी ने कहा कि आज लोग भगत सिंह को देखना चाहते है लेकिन अपने घर मे कोई भगत सिंह बने यह नही चाहते।वे चाहते हैकि पड़ोसी के घरों में भगत सिंहबने।यही दुखद बात है।परिचर्चा में रामबचन राम सहित अन्य ने हिस्सा लिया।मौके पर सीताराम जायसवाल,कृष्णा विश्वकर्मा, शिव कुमार सिंह,नवीन कुमार रवि,अभय कुमार पांडेय,सुदामा पांडेय,दयानन्द पांडेय,अयूब अंसारी,राकेश कुमार,अधिवक्ता नीरज कुमार,आनन्द प्रकाश सहित अन्य उपस्थित थे।