व्यवसायी संघ के उपाध्यक्ष हृदया नंद कमलापुरी को मातृ शोक-

 श्री बंशीधर नगर-व्यवसायी संघ के उपाध्यक्ष सह चेचरिया निवासी हृदयानंद कमलापुरी की माता गंगाजल कुँवर  ( 83 वर्ष)की मृत्यु रविवार की शाम लो ब्लडप्रेशर के कारण हो गई।वे विगत तीन दिनों से काफी अस्वस्थ्य थी,उनका इलाज  मेदिनीनगर में चल रहा था।सोमवार को गोसाईबाग बाँकी नदी के तट पर स्थित श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।मुखाग्नि पुत्र हृदयानंद कमलापुरी ने दिया।दाह संस्कार में नगर गढ़ युवराज राजेश प्रताप देव,अधिवक्ता राजेश पांडेय,विधायक प्रतिनिधि अशोक सेठ,व्यवसायी संघ के अध्यक्ष शम्भूनाथ सौदागर,कामेश्वर प्रसाद,कामता प्रसाद,रूपेश कुमार अनमोल,संतोष प्रसाद,पूर्व मुखिया अजय प्रसाद,अशोक जायसवाल, प्रो0 महमूद आलम,मनोज कुमार उर्फ मंटू, मंदीप प्रसाद सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।




Latest News

मिलाप मेडिकल सेंटर में लगा स्वास्थ्य शिविर, 72 मरीजों को मिली निःशुल्क चिकित्सा सेवा Garhwa