श्री बंशीधर नगर :- हुलहुला खुर्द के ग्रामीणों ने नगर पंचायत के द्वारा अपने गावँ में नगर पंचायत क्षेत्र का कचरा डंप करने का विरोध किया है। पिछले हफ्ते से ही ग्रामीणों द्वारा कचरा डंप का लगातार विरोध किया जा रहे हैं। ग्रामीणों ने कई बार ट्रैक्टरों को बिना डंपिंग के वापस कर दिया है। ग्रामीणों द्वारा कचरे को सुनियोजित ढंग से डंप कराने की मांग बार-बार किया जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा डंपिंग स्थान पर चारदीवारी का निर्माण कराने तथा सुनियोजित ढंग से गड्ढा खोदकर कचरे को डंप कराने की मांग किया है। ग्रामीणों ने बताया कि खुले में कचरा पड़े होने के कारण पशुओं द्वारा प्लास्टिक कचरे को खाया जा रहा है, जिससे पशुओं की असमय मृत्यु हो रही है। खुले में कचरा को फेंके जाने से विभिन्न प्रकार की बीमारियों को होने की भी आशंका है। कचरा डंपिंग स्थान से 100 गज की दूरी पर गरीब आदिवासियों का परिवार है। जो गाय बैल बकरी पाले हुए हैं।कचरे को डंप करने से उनके पशु जहरीले कचरे को खाकर असमय मर रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि इस प्रकार से कचरा डंप करने से महामारी फैलने की संभावना बढ़ जाती है। ग्रामीणों ने इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी तथा कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत को आवेदन देकर इस प्रकार कचरा डंप करने को रुकवाने की मांग किया है। विरोध करने वालों में झारखंड मुक्ति मोर्चा के सूरजदेव मेहता, प्रखंड अध्यक्ष अमर राम समसुद्दीन अंसारी,मोहताज अंसारी, शीला देवी, बचन राम, रानी बीवी, मकसूद अंसारी, अखलाक अंसारी, मुस्तफा अंसारी,तबस्सुम बीवी, ताहिर अंसारी, इम्तियाज अंसारी, संदीप कुमार, राजेन्द्र राम, संजय पाल, अनिल कुमार, प्रमोद कुमार, बिनोद राम, सुनील मेहता सहित सैकड़ों ग्रामीण के नाम शामिल है।
*क्या कहा नगर प्रबंधक रवि कुमार ने* नगर प्रबंधक रवि कुमार ने इस संबंध में बताया कि कचरा डंपिंग स्थल पर चाहरदीवारी बनाया जाना है,वहां कचरा रिसाइकिलिंग कराया जाना है।उक्त प्रोजेक्ट को भेजा जा चुका है। जैसे ही डीपीआर आएगा कार्य शुरू कर दिया जाएगा। जिससे ग्रामीणों की समस्या हमेशा के लिए दूर हो जाएगी।